चंबल संभाग से मानसून की विदाई, कई संभागों में मौसम शुष्क
03 अक्टूबर 2022, इंदौर: चंबल संभाग से मानसून की विदाई, कई संभागों में मौसम शुष्क – मौसम केंद्र भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण -पश्चिम मानसून मध्य प्रदेश पूरे चंबल संभाग के साथ उज्जैन एवं ग्वालियर संभागों के कुछ हिस्सों से जा चुका है। जिसकी निर्गमन लाइन उत्तरकाशी,नजियाबाद, आगरा, ग्वालियर रतलाम एवं भरुच से होकर गुजर रही है। पिछले 24 घंटों में मध्यप्रदेश के जबलपुर, सागर,भोपाल,नर्मदापुरम,एवं उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं वर्षा दर्ज़ की गई तथा शेष संभागों के जिलों का मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। पिछले 24 घंटों में राज्य में हुई वर्षा के आंकड़े इस प्रकार हैं –
पश्चिमी मध्य प्रदेश -उज्जैन (महिदपुर – 4, ता.मं. वेधशाला – 3.6),नर्मदापुरम (बनखेड़ी – 1.2),विदिशा (नटेरन – 1, शमशाबाद – 1),रतलाम (आलोट – 1),खण्डवा (खालवा – ट्रेस ),देवास (सिटी -ट्रेस ),गुना (सिटी – ट्रेस ) की गई।
पूर्वी मध्य प्रदेश – छिंदवाड़ा (हर्राई – 9.2, अमरवाड़ा – 7.2),छतरपुर (नौगांव – 1) मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।
मौसम केंद्र ने रीवा ,शहडोल,नर्मदापुरम संभागों के जिलों में डिंडोरी ,विदिशा ,रायसेन,सीहोर ,खंडवा ,देवास,शाजापुर,आगर, बुरहानपुर,रतलाम एवं मंदसौर जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। मध्यप्रदेश के शेष जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा।
महत्वपूर्ण खबर: पोटाश उर्वरक की कमी से किसानों को बचाने, भारत ने कनाडा से एमओयू किया
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )