State News (राज्य कृषि समाचार)

माछलिया के कड़कनाथ ने पुणे में जीता द्वितीय पुरस्कार

Share

26 अगस्त 2023, झाबुआ: माछलिया के कड़कनाथ ने पुणे में जीता द्वितीय पुरस्कार – झाबुआ जिले के माछलिया ग्राम में एचडीएफसी बैंक परिवर्तन पहल के तहत क्रियान्वित की जा रही एचआरडीपी परियोजना अंतर्गत बाएफ लाइव्लीहुड्स मध्यप्रदेश के तकनीकी मार्गदर्शन में श्री गणेश महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा गत 1 वर्ष से कड़कनाथ हैचरी इकाई का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है। हैचरी इकाई में 160 से अधिक परिवार अपने अण्डे उपलब्ध कराकर चूजों का विक्रय का कार्य क्षेत्र में कर रहे है। बाएफ द्वारा अपने स्थापना दिवस के अवसर पर देश में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करते आया है।

इस वर्ष कड़कनाथ इकाई ने सभी को पीछे रखते हुए द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। बाएफ पुणे में सम्पन्न स्थापना दिवस समारोह में 14 प्रदेशों से चयनित विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार प्राप्त करते हुए कड़कनाथ इकाई की सचिव श्रीमती श्यामबाई पति श्री कमलसिंह मोरी द्वारा अपने अनुभव साझा किए गए तथा अपने समूह के अन्य सदस्य श्रीमती सुन्नीबाई, श्रीमती लालीबाई तथा श्रीमती झीताबाई ने अपनी लोकल भाषा में मंच पर गीत प्रस्तुत कर सभी को मनमोहित किया। पुरस्कार प्राप्त करने के दौरान क्लस्टर लीडर डी.एन. बैरागी ने पुणे में उपस्थित होकर उनका मनोबल बढ़ाया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements