प्रतियोगिता के विजेता को पुरस्कार प्रदान किया
25 अक्टूबर 2023, इंदौर: प्रतियोगिता के विजेता को पुरस्कार प्रदान किया – रसायन कम्पनी बीएएसएफ इण्डिया लिमिटेड द्वारा घोषित सुरक्षा किट का पुरस्कार गत दिनों कृषक जगत कृषि ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता श्री शैलेन्द्र सिंह झाला, निवासी ग्राम पालखांदा जिला उज्जैन को कम्पनी की ओर से प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि कृषक जगत द्वारा गत 19 अगस्त को ‘ गाजर घास : समस्या एवं निदान ‘ विषय पर वेबिनार आयोजित किया गया था। जिसमें हुई कृषि ज्ञान प्रतियोगिता के तीन विजेताओं को रसायन कम्पनी बीएएसएफ इण्डिया लि की ओर से सुरक्षा किट प्रदान करने की घोषणा की गई थी। इसके तहत विजेता श्री झाला को उक्त पुरस्कार प्रदान किया गया।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)