खरपतवार निदेशालय को हिन्दी के सर्वाधिक प्रयोग के लिए मिला प्रथम पुरस्कार
02 जनवरी 2024, जबलपुर: खरपतवार निदेशालय को हिन्दी के सर्वाधिक प्रयोग के लिए मिला प्रथम पुरस्कार – नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, कार्यालय क्रमांक-2 द्वारा वर्ष 2022 के दौरान राजभाषा हिन्दी के प्रयोग-प्रसार के क्षेत्र में सर्वाधिक एवं सराहनीय कार्य के लिए खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति ( नराकास) कार्यालय क्रमांक-2 द्वारा केंद्रीय सरकार के अधीन आने वाले लगभग 58 संस्थानों का पूरे वर्ष के दौरान राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार का मूल्यांकन किया जाता है। गत दिनों आयोजित 13वीं छःमाही बैठक के दौरान महाप्रबंधक, पश्चिम मध्य रेल एवं अन्य गणमान्य जनों की गरिमामय उपस्थिति में खरपतवार अनुसंधान निदेशालय , जबलपुर को यह सम्मान प्रदान किया गया।
अध्यक्ष राजभाषा कार्यान्वयन समिति एवं निदेशालय के निदेशक डॉ.जे.एस.मिश्र ने बताया कि निदेशालय में तकनीकी एवं वैज्ञानिक शोध कार्य किये जाते हैं , परन्तु आम कृषकों को तकनीकी एवं वैज्ञानिक शोध कायों की जानकारी पूर्ण रूप से हिन्दी के फ़ोल्डरों एवं निदेशालय की हिन्दी पत्रिका ‘तृण संदेश ‘ द्वारा प्रदान की जाती है। आपने इस सम्मान पर हर्ष व्यक्त करते हुए निदेशालय की राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा हिन्दी में किये जा रहे शत प्रतिशत कार्यो की सराहना की। इस अवसर पर डॉ. पी.के. सिंह सह अध्यक्ष राजभाषा कार्यान्वयन समिति एवं श्री बसंत मिश्रा प्रभारी राजभाषा उपस्थित थे ।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)