राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान: ड्रोन बना आगंतुकों की जिज्ञासा का केंद्र

राज्य स्तरीय विकास प्रदर्शनी: किसानों के उत्पाद रहे आकर्षण का केन्द्र

25 दिसम्बर 2022, जयपुर । राजस्थान: ड्रोन बना आगंतुकों की जिज्ञासा का केंद्र  राज्य सरकार के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जवाहर कला केंद्र में आयोजित राज्यस्तरीय विकास प्रदर्शनी के दूसरे दिन कृषि विभाग के स्टॉल पर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेने के लिए महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों की भारी भीड़ उमड़ी।

विभाग के स्टॉल पर प्रदर्शित ड्रोन लोगों में जिज्ञासा का खास केंद्र बना हुआ है। यहां विभागीय टीम ने लोगों को ड्रोन द्वारा कीटनाशक के छिडक़ाव और जमीन की मैपिंग के तरीकों के बारे में जानकारी दी। प्रदर्शनी में कृषि विभाग के स्टॉल पर विभिन्न जिलों से प्रगतिशील किसानों द्वारा लाए गए उत्पाद भी प्रदर्शित किए गए हैं। इनमें कोटा से श्री नरेन्द्र द्वारा लाए गए सरसों व अजवान के शहद, श्रीगंगानगर के किसान श्री ओम प्रकाश के अंजीर के उत्पाद, जोबनेर के कृषक श्री गंगाराम सेपट की जैविक सब्जियां और स्ट्रॉबेरी, जालौर से किसान श्री बेना राम द्वारा तैयार ऑर्गेनिक अनार और सीकर से श्री राजकुमार की उपज मशरूम व अन्य खाद्य पदार्थों में आगंतुकों ने खास रुचि दिखाई।

महत्वपूर्ण खबर: उर्वरक अमानक घोषित, क्रय- विक्रय प्रतिबंधित

Advertisements