बड़वानी जिले में प्रधानमंत्री किसान उत्सव का हुआ सीधा प्रसारण
01 मार्च 2024, बड़वानी: बड़वानी जिले में प्रधानमंत्री किसान उत्सव का हुआ सीधा प्रसारण – प्रधानमंत्री किसान उत्सव के तहत यवतमाल महाराष्ट्र से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण,एनआईसी बड़वानी के माध्यम से किया गया, जिसे जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल ने लाभान्वित हितग्राहियों के साथ देखा। प्रधानमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से 16वीं किश्त की राशि का अंतरण किया।
इसके तहत बड़वानी जिले के 124757 किसानों के खातों में 24 करोड़ 95 लाख 14 हजार रुपये की राशि अंतरित हुई है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना अन्तर्गत पत्र किसानों को 2-2 हजार रूपये की 3 किश्तो में कुल 6 हजार रूपये की राशि का भुगतान किया जाता है।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)