देवास जिले में खरीफ पंजीयन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर तक बढ़ाई
20 अक्टूबर 2022, देवास: देवास जिले में खरीफ पंजीयन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर तक बढ़ाई – जिला आपूर्ति अधिकारी, देवास ने बताया कि वर्ष 2022-23 में खरीफ पंजीयन (धान,ज्वार,बाजरा) के लिए अंतिम तिथि बढाई गई है। पंजीयन से छूटे हुए किसान अब 21 अक्टूबर तक खरीफ का पंजीयन करवा सकते हैं । किसान भाईयों से अनुरोध है कि आवश्यक दस्तावेज सहित पंजीयन नजदीकी पंजीयन केन्द्र या अन्य माध्यमों से तुरंत करवाएं।
समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार, बाजरा विक्रय करने के लिए गिरदावरी पोर्टल पर प्रदर्शित रकबा तथा आवश्यक दस्तावेज सहित पंजीयन नजदीकी पंजीयन केन्द्र/किसान/एम.पी.ऑनलाईन/कियोस्क/लोक सेवा केन्द्र/ साईबर कैफे/ई उपार्जन एप के माध्यम से तत्काल कराएँ । किसान घर बैठे स्वयं किसान एप, कियोस्क, एम.पी. ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र, साईबर कैफे, ई-उपार्जन एप के माध्यम से भी अपना पंजीयन कर सकते हैं । जिले में गत वर्ष अनुसार ही पंजीयन केन्द्र वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था कन्नौद में पंजीयन कार्य हो रहा है।
नवीन पंजीयन के समय किसान आधार नम्बर, समग्र परिवार आई.डी. तथा स्वयं का मोबाईल नम्बर, राष्ट्रीयकृत या श्यूडूल बैंक में स्वयं का एकल खाता नम्बर (संयुक्त खाता मान्य नहीं), बैंक ब्रांच का नाम, आई.एफ.एस.सी. कोड तथा बैंक पासबुक की छायाप्रति का विवरण, भूमि खाते खसरा, ऋण पुस्तिका, वनाधिकार पट्टे की प्रति तथा भूमि स्वयं के नाम पर न होने पर भू स्वामी के साथ निर्धारित प्रारूप में सिकमी/बटाई अनुबंध की प्रति साथ लेकर जाएं ।
महत्वपूर्ण खबर: बड़नगर मंडी में सोयाबीन 6500 रु क्विंटल बिकी
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )