राजस्थान में भूमिहीन महिला कृषकों ने लिया प्रशिक्षण
9 अप्रैल 2023, नागौर । राजस्थान में भूमिहीन महिला कृषकों ने लिया प्रशिक्षण – नागौर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चेनार में दो दिवसीय कृषि श्रमिक संबल मिशन के तहत श्रमिकों की कौशल विकास एवं क्षमता विकास के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक शंकराराम बेड़ा ने उपस्थित प्रशिक्षकों को हस्तचलित कृषि यंत्रों व भूमि जुताई के बारे में बताया। वहीं सहायक निदेशक शंकरराम सियाग ने जैविक खेती व वर्मी कंपोस्ट इकाई के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर उप परियोजना निदेशक गुंजन अश्विनी ने कृषि एवं उद्यानिकी गतिविधियों की जानकारी दी तथा सहायक प्रोफेसर डॉ. राजदीप ने फल वृक्षों में कलम लगाने की विधियों का उल्लेख किया। साथ ही सहायक कृषि अधिकारी रामकिशोर जीतरवाल ने फलवृक्ष में लगने वाले कीट व रोगों का प्रबंधन करने का तरीका बताया। प्रशिक्षण में 30 महिला कृषक के साथ कृषि पर्यवेक्षक जेठाराम गोरा, संजना चौधरी उपस्थित रहे।
महत्वपूर्ण खबर: नरवाई नहीं जलाने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी