राजस्थान में खरीफ बोवनी 70 प्रतिशत पर पहुंची
2 अगस्त 2021, जयपुर । राजस्थान में खरीफ बोवनी 70 प्रतिशत पर पहुंची – राजस्थान में मानसून की लेट-लतीफी ने किसानों की नींद उड़ा दी थी। गत दिनों हुई बारिश से कुछ उम्मीदें बंधी हैं, और बोवनी ने भी रफ़्तार पकड़ी है।
प्रमुख बिंदु
- 30 जुलाई तक 1 करोड़ 15 लाख हेक्टेयर में बोवाई हो चुकी है।
- लक्ष्य के मुकाबले अभी तक 70 प्रतिशत क्षेत्र में बुवाई हो गई है।
- गत वर्ष इस अवधि में 1 करोड़ 25 लाख हेक्टेयर में बुवाई हो चुकी थी।
कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक़ गत कुछ वर्षों से वर्षा की आमद देरी से ही होती आ रही है। हालांकि मानसून की बेरुखी के चलते इस बार खरीफ बुवाई अभी तक गत वर्ष की तुलना में केवल 5-10 प्रतिशत ही कम हुई है। राजस्थान कृषि विभाग से जारी आंकड़ों के मुताबिक 30 जुलाई तक प्रदेश में 1 करोड़ 15 लाख हेक्टेयर में बोवाई हो चुकी है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 1 करोड़ 25 लाख हेक्टेयर में बुवाई हो चुकी थी। इस बार प्रदेश में खरीफ बोवाई का लक्ष्य 1 करोड़ 63 लाख हेक्टेयर रखा गया है।
राजस्थान की प्रमुख खरीफ फसल बाजरा का लक्ष्य 43 लाख हेक्टेयर रखा गया है और 30 जुलाई तक 33 लाख हेक्टेयर में याने 77 प्रतिशत बुवाई हो चुकी है। वहीं ग्वार की बुवाई 26 लाख हेक्टेयर में होना है लेकिन अभी तक लक्ष्य का 58 प्रतिशत केवल 15 लाख हेक्टेयर में बोनी हो पाई है। अन्य प्रमुख तिलहनी फसल सोयाबीन 10 लाख हेक्टेयर तक पहुँच चुकी है। दलहनी फसल अरहर गत वर्ष की तुलना में बुवाई लक्ष्य में आगे है और 30 जुलाई की स्थिति में 9 लाख हेक्टेयर के करीब पहुँच गयी है। मूंग का बुवाई लक्ष्य 24 लाख हेक्टेयर रखा गया है, लेकिन अभी तक 15 लाख हेक्टेयर क्षेत्र का आंकड़ा पार किया है।
ट्रैक्टर बाजार ने पकड़ी रफ्तार