राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्य प्रदेश : होशंगाबाद जिले में बंपर होगी ग्रीष्मक़ालीन मूँग फसल

मध्य प्रदेश : होशंगाबाद जिले में बंपर होगी ग्रीष्मक़ालीन मूँग फसल

1400 करोड़ का अनुमान

इस वर्ष मध्य प्रदेश के होशंगाबाद ज़िले में लगभग डेढ़ लाख हेक्टर में ग्रीष्मक़ालीन मूँग की फसल लगी है जो पूरे प्रदेश के क्षेत्र का लगभग 40 प्रतिशत है। फसल स्थिति अच्छी है । उपसंचालक कृषि श्री जितेन्द्र सिंह के मुताबिक़ मूँग फ़सल से लगभग 1400 करोड़ का अतिरिक्त लाभ किसान प्राप्त कर सकेंगे ।निरीक्षण में श्री सिंह के साथ कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर विनोद कुमार ,सहायक संचालक योगेन्द्र बेड़ा , राजीव यादव सहित किसान आदि उपस्थित थे ।

Advertisements