लागत मूल्य नहीं मिलने से फसल फेंकी
7 सितम्बर 2021, इंदौर । लागत मूल्य नहीं मिलने से फसल फेंकी – इन दिनों किसानों को अपनी उद्यानिकी फसलों आलू ,प्याज़ ,गाजर आदि का लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है, इससे क्षुब्ध होकर किसान अपनी फसल फेंक रहे हैं। मंडी में ले जाने पर उसका भाड़ा भी नहीं निकलता है , इसलिए किसान फसल को फेंकना उचित समझते हैं। प्रस्तुत वीडियो इंदौर जिले का है, जिसमें किसान दो ट्रॉलियों में भरे हुए आलू और प्याज़ की फसल को फेंकते देखे जा सकते हैं। इसके साथ गाजर फेंकने का दृश्य भी दिखाई दे रहा है। इन्हीं सब बातों को देखते हुए भारतीय किसान संघ के सदस्य लाभकारी मूल्य मिलने की मांग को लेकर कल 8 सितंबर को देशव्यापी धरना प्रदर्शन करेंगे।