इंदौर में 2.9 तीव्रता का भूकंप दर्ज़
30 जुलाई 2022, इंदौर । इंदौर में 2.9 तीव्रता का भूकंप दर्ज़ – मौसम केंद्र , भोपाल के अनुसार आज दिनांक 30.07.2022 को प्रातः 06:30 बजे भारतीय मानक .समयानुसार भूस्थानिक केंद्र 22.59 डिग्री उत्तर अक्षांश, 75.79 डिग्री पूर्व देशांतर इंदौर, मध्य प्रदेश में 2.9 तीव्रता का भूकंप दर्ज हुआ है, जिसका हाइपोसेंटर 10 किमी गहराई पर था।
इंदौर में जो लोग आज सुबह जल्दी नहीं उठे, उन्हें तो इस बात की खबर भी नहीं होगी कि आज इंदौर में आज हल्का भूकंप भी आया था। हालाँकि इस भूकंप की तीव्रता कम थी, इसलिए अधिकांश लोगों ने इसे महसूस नहीं किया। इस भूकंप से अभी तक किसी जान -माल के नुकसान की खबर नहीं है। गनीमत रही कि इस भूकंप की तीव्रता अधिक नहीं थी,अन्यथा जन-धन की बहुत हानि हो जाती।
महत्वपूर्ण खबर:सोयाबीन मंडी रेट (30 जुलाई 2022 के अनुसार)