राज्य कृषि समाचार (State News)

आलीराजपुर जिले में कई खाद-बीज विक्रेताओं की जांच, कई पर हुई कार्यवाही

29 दिसंबर 2021, इन्दौरआलीराजपुर जिले में कई खाद-बीज विक्रेताओं की जांच, कई पर हुई कार्यवाही इंदौर संभाग के आलीराजपुर जिले के उप संचालक कृषि श्री एस.एस. चौहान ने बताया कृषि विभाग की टीम ने शिकायतें मिलने पर विभिन्न खाद-बीज व्यापारियों पर जांच उपरांत कार्यवाही की है। श्री चौहान ने बताया नियमितताए पाई जाने पर मैसर्स वाणी इंटरप्राइसेस जोबट का लायसेंस निरस्त एवं श्रीइंदरमल राजमल जैन सदर बाजार ग्राम बोरी का लायसेंस निलंबन मैसर्स वाणी इंटरप्राइसेस, प्रोपाइटर श्री रजनीकांत जोबट की फर्म की शिकायत कार्यालय कलेक्टर जिला आलीराजपुर को प्राप्त हुई। जिसकी जांच जिला स्तरीय उर्वरक गुण नियंत्रण दल एवं राजस्व विभाग के अधिकारियो द्वारा की गई।

जांच दल द्वारा जांच के दौरान संबधित फर्म पर मूल्य सूची, स्टॉक का प्रदर्शन का नही होना, स्टाक रजिस्टर का संधारण नही किया जाना, केश मेमो नही देना, उर्वरक का अधिक मुल्य पर विक्रय किया जाना एवं आवश्यक दस्तावेजो का संधारण पूर्ण नही होना पाया गया, जैसी अनियमितताएं किये जाना पाया जाने से संबंधित फर्म मैसर्स वाणी इंटरप्राइसेस जवाहर मार्ग जोबट वि.ख.जोबट प्रोपाइटर श्री रजनीकांत वाणी का लायसेंस उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 के प्रावधानो का उल्लंघन करने के कारण लायसेंस निरस्त किया गया तथा मैसर्स श्री इंदरमल राजमल जैन सदर बाजार ग्राम बोरी वि.ख.उदयगढ प्रोपाइटर श्री आशीष जैन की फर्म की जांच राजस्व विभाग, कृषि एवं मंडी के अधिकारीयो के संयुक्त दल द्वारा की गई। जांच के दौरान संबंधित फर्म के द्वारा फर्म पर मूल्य सूची एवं भाव पत्रक एवं स्टाक का प्रदर्शन नही होना, स्टाक रजिस्टर का संधारण नही किया जाना, तथा केश मेमो नही दिया जाना एवं आवश्यक दस्तावेजो का पूर्ण नही होना पाया गया, जैसी अनियतिताए पाई गई। इस कारण मैसर्स श्री इंदरमल राजमल जैन सदर बाजार ग्राम बोरी वि.ख.उदयगढ प्रोपाइटर श्री आशीष जैन का लायसेंस निलंबन की कार्यवाही की गई। जिला स्तरीय गुण नियंत्रण दल के द्वारा निरीक्षण के दौरान जीवन कुमार मेवालाल टवली, जोबट चुन्नीलाल छगन सा वाणी, जोबट मुकेश कुमार मधुसुदन वाणी, जोबट न्यु श्री कृष्ण ट्रेडर्स एवं गायत्री कृषि सेवा केंद्र जोबट तथा महावीर एग्रो एजेंसी, बोरी पाटीदार एग्रो सेंटर, बोरी न्यू पाटीदार कृषि सेवा केंद्र, बोरी की फर्मे बंद पाई गई जिन्ह कारण बताओ सुचना पत्र जारी किया गया।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *