राज्य कृषि समाचार (State News)

शाजापुर में इफको उर्वरक विक्रेता प्रशिक्षण सम्पन्न

21 जून 2023, इंदौर: शाजापुर में इफको उर्वरक विक्रेता प्रशिक्षण सम्पन्न – गत दिनों शाजापुर में इफको उर्वरक विक्रेता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि इफको के म. प्र. राज्य के प्रबंधक श्री पी.सी.पाटीदार थे। अध्यक्षता श्री वीरेन्द्र सिंह गोहिल ने की। इस मौके पर कई उर्वरक विक्रेता उपस्थित थे।

श्री के.एस.यादव उप संचालक कृषि ,श्री आर.एन. गोठी और इफको विक्रय प्रबंधक श्री महेंद्र पटेल ने विश्व की पहली नैनो तकनीक से निर्मित नैनो डीएपी एवं नैनो यूरिया के बारे में उपस्थित विक्रेताओं को विस्तार से जानकारी दी और इसकी विशेषताओं से अवगत कराया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements