खाद की कालाबाजारी हुई तो एनएसए में होगी कार्यवाही
कृषि विभाग के अमले को निगरानी करने के सख्त निर्देश
29 सितम्बर 2022, खरगोन: खाद की कालाबाजारी हुई तो एनएसए में होगी कार्यवाही – कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने कृषि विभाग के उपसंचालक श्री एमएल चौहान से कहा कि जिले में कही भी खाद की कालाबाजारी की शिकायत हुई तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। विभाग के अमले को तुरंत सक्रिय कर दे खाद की कालाबाजारी के मामलों में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही होगी। बुधवार को कलेक्टर श्री कुमार भारत सरकार और मप्र शासन की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए यह निर्देश कृषि विभाग को दिए है। कलेक्टर श्री कुमार ने यूरिया खाद की उपलब्धता और अब तक खाद की कालाबाजारी करने वाले प्रकरणों की जानकारी ली। इस दौरान अन्य विभागों की योजनाओं की भी अपडेट जानकारी ली गई।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री जेएस बघेल, जिला पंचायत सीर्इ्रओ श्री दिव्यांक सिंह, व सभी विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।
महत्वपूर्ण खबर: पीएम-किसान की 12वीं किस्त 17 अक्टूबर को किसानों के खाते में जमा होगी
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )