चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे
13 फरवरी 2024, इंदौर: चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे – केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। रोज़गार मेले के 12 वें चरण में सोमवार को देश भर में विभिन्न स्थानों पर आयोजित रोज़गार मेलों में एक लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
इसी तारतम्य में बीएसएफ प्रागण इंदौर में आयोजित रोज़गार मेले में डॉ वीरेंद्र कुमार , केंद्रीय मंत्री ,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ,भारत सरकार द्वारा डाक विभागसहित विभिन्न विभागों के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
उक्त कार्यक्रम में इंदौर नगरेत्तर डाक संभाग एवं मालवा डाक संभाग , उज्जैन के अंतर्गत चयनित 5 ग्रामीण डाक सेवक भी शामिल हैं । इस आयोजन में इंदौर नगर डाक संभाग की ओर से उप अधीक्षक, डाकघर श्री डी एस चौहान मौजूद थे।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)