राज्य कृषि समाचार (State News)

मालवा किसान मेला 24 से 26 मई तक इंदौर में

23 मई 2023, इंदौर: मालवा किसान मेला 24 से 26 मई तक इंदौर में – किसानों में जागरूकता लाने और कृषि क्षेत्र में नई तकनीक की जानकारी देने के उद्देश्य से आगामी 24 से 26 मई तक मालवा किसान मेला कृषि महाविद्यालय परिसर इंदौर में आयोजित किया जाएगा। मेले का शुभारम्भ मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल करेंगे। इस मेले में करीब 4 हज़ार किसानों के अलावा करीब 150 कंपनियां शामिल होंगी।

उक्त जानकारी देते हुए मेले के आयोजक बीएचएम कृषि ज्ञान के संचालक श्री हरिसिंह राजपूत ने बताया कि इस किसान मेले में किसानों को सरकारी योजनाओं,कृषि उत्पाद के बाज़ार ट्रेंड्स , नवीन कृषि उपकरणों और वैज्ञानिक अनुसंधानों से भी अवगत कराया जाएगा। श्री राजपूत ने यह भी बताया कि इस मेले में किसानों को प्रशिक्षण,किसानों के बच्चों को कृषि, उद्यानिकी,पशु चिकित्सा, खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में रोज़गार /प्रशिक्षण के अवसरों की भी जानकारी दी जाएगी। मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं का सम्मानित करने के अलावा किसानों का एमबीबीएस और आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा। सम्पर्क नंबर -8349990002

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements