State News (राज्य कृषि समाचार)

उर्वरकों पर डीलर मार्जिन 5% करने पर सहमति बनी

Share

21 फरवरी 2024, इंदौर: उर्वरकों पर डीलर मार्जिन 5% करने पर सहमति बनी – ऑल इंडिया एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनमोहन  कलंत्री ने गत दिनों केंद्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्री श्री मनसुख मांडविया से औरंगाबाद में मुलाकात कर उर्वरकों पर डीलर मार्जिन कम से कम 6 से 8% करने की मांग रखी। जिस पर उर्वरक मंत्री ने इसे न्यूनतम 5% तय किए जाने पर सहमति व्यक्त की है। यह जानकारी संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री कलंत्री  ने उर्वरक मंत्री श्री मांडविया  के साथ सभी उर्वरकों पर डीलर मार्जिन कम से कम 6 से 8% करने ,सभी उर्वरकों की  अंतिम डीलर तक एफओआर की सुविधा प्रदान करने, कंपनियों द्वारा अन्य उत्पादों की जबरन टेकिंग करने आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की। जिस पर उर्वरक मंत्री ने इस बाबत दिल्ली में चर्चा करने का आश्वासन दिया और कहा कि आपके संगठन के माध्यम से पत्र लगातार मिल रहे हैं। डीलर मार्जिन को  कम से कम 5% तय किया जा सकता है।  अगले माहदिल्ली में बैठक करके जल्द ही इस बारे में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि ऑल इंडिया एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर  डीलर मार्जिन बढ़ाने , जबरन टेकिंग और एफओआर  को लेकर पत्र  भेजो अभियान के तहत प्रधानमंत्री कार्यालय, संयुक्त सचिव उर्वरक , फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया आदि को  पत्र भेजे गए थे। इसी तारतम्य में उर्वरक मंत्री ने डीलर मार्जिन 5% करने पर सहमति प्रदान की है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री भागवत कराड के औरंगाबाद स्थित निवास पर संपन्न इस मुलाकात के दौरान  संगठन की ओर से श्री  मांडविया को स्मृति चिन्ह श्री कलन्त्री, माफड़ा अध्यक्ष श्री विनोद तराल , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री आबा साहेब भोकरे, श्री दिनेश  मूंदड़ा , श्री शैलेंद्र कुलकर्णी  और श्री सचिन कुटाफले आदि ने भेंट किया।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements