किसान भाई रबी फसलों का बीमा कराए
17 दिसम्बर 2020, शाजापुर। किसान भाई रबी फसलों का बीमा कराए – कृषि विभाग के उप संचालक श्री आरपीएस नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल प्राकृतिक आपदा के चलते किसानों को काफी नुकसान उठाना पडता है . बाढ, आँधी, ओले, तेज बारिश, सूखा, कीट और रोगों से उनकी फसल खराब हो जाती है । उन्हें ऐसे संकट और जोखिम से राहत देने के लिये केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 13 जनवरी, 2016 को शुरू की है। इसके तहत किसानों को खरीफ फसल के लिये 2 प्रतिशत प्रीमियम एवं रबी फसल के लिये 1.5 प्रतिशत प्रीमियम राशि का भुगतान करना पडता है । इस वर्ष रबी फसल का बीमा करने हेतु शाजापुर जिले में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड को अधिकृत किया गया है। ऋणी एवं गैर ऋणी कृषकों हेतु बीमा कराने/बैंक द्वारा प्रीमियम डेबिट करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर, 2020 है। यदि ऋणी कृषक फसल बीमा से बाहर होना चाहते हैं तो वह 24 दिसम्बर, 2020 तक अपने संबंधित बैंक में लिखित में सूचना दे सकते हैं। ऋणी कृषकों द्वारा बीमित फसल में परिवर्तन की सूचना देने की अंतिम तिथि 29 दिसम्बर 2020 है ।
अऋणी कृषकों हेतु बीमा करवाने के लिये आवश्यक दस्तावेज- आधार कार्ड की प्रति, खसरा-खतौनी की नकल, बंटाईदार/साझेदार कृषक होने पर जमीन बंटाई का शपथ-पत्र, बैंक पास-बुक की प्रति, फसल बुवाई प्रमाण-पत्र एवं विधिवत भरा हुआ प्रस्ताव पत्र अपने नजदीकी बैंक शाखा या जनसेवा केन्द्र (सीएससी) पर जमा कर बीमा कराए। उप संचालक श्री नायक ने जिले के किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक रबी फसल का बीमा कराए एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ प्राप्त करें। अधिक जानकारी के लिये अपने नजदीकी बैंक शाखा/स्थानीय कृषि अधिकारी/जनसेवा केन्द्र (सीएससी)/बीमा कम्पनी प्रतिनिधि से सम्पर्क करें।