राज्य कृषि समाचार (State News)

कलेक्टर ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराने का संकल्प दिलाया

नरसिंहपुर। कलेक्टर नरसिंहपुर के निर्देशानुसार गत दिनों को पी.जी. कालेज आडिटोरियम हॉल नरसिंहुपर में विकासखण्ड नरसिंहपुर एवं गोटेगांव के सभी किसान मित्रों एवं कृषि विभाग के मैदानी अमले का भारत सरकार की स्वाइल हेल्थ कार्ड योजना अंतर्गत कार्यशाला/ प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कलेक्टर नरसिंहपुर श्री सीबी चक्रवती एम ने जिले के समस्त कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराने का संकल्प दिलाते हुये कहा कि नरसिंहपुर जिला कृषि प्रधान जिला है, यहां कि मिट्टी एशिया की सर्वाधिक उपजाऊ है। उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र सिंह ने जिले के प्रत्येक ग्राम के शत् प्रतिशत ग्रिड आधारित मिट्टी के नमूने अनिवार्यत: से लेने के लिए निर्देशित किया। परियोजना संचालक आत्मा श्री एस.के. निगम ने किसान मित्रों से इस कार्य को समय-सीमा तक अनिवार्यत: शत् प्रतिशत पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। कार्यशाला में सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी नरसिंहपुर डॉ. आर.एन. पटैल स्वाइल हेल्थ कार्ड योजना की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यशाला में सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी श्री आशुतोष दुबे, सहायक संचालक कृषि श्रीमति अर्चना परते, अनुविभागीय कृषि अधिकारी, दोनों विकासखण्ड नरसिंहपुर एवं गोटेगांव के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं समस्त किसान मित्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री ए.के. त्रिपाठी ग्राकृविअ नरसिंहपुर ने किया।

Advertisements