अफवाहों से सावधान रहें किसान !
29 जनवरी 2024, इंदौर: अफवाहों से सावधान रहें किसान ! – संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी, मध्यप्रदेश, भोपाल ने किसानों के हित में सलाह जारी है कि यदि किसी अनधिकृत व्यक्ति द्वारा लॉटरी में चयन एवं अनुदान का लाभ दिलाने की बात कहते हुए कोई आश्वासन दिया जाए तो उससे सावधान रहें और ऐसे व्यक्ति की शिकायत पुलिस में दर्ज करावें।
उल्लेखनीय है कि संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी, भोपाल को शिकायत प्राप्त हुई है कि कोई अनधिकृत व्यक्ति कृषकों से संपर्क कर निश्चित राशि की मांग कर आश्वासन दे रहा है, कि उनका लॉटरी में चयन किया जावेगा एवं अनुदान का लाभ दिया जायेगा। अतः सभी कृषकों को सलाह है कि ऐसी अफवाहों से सावधान रहें एवं ऐसे व्यक्ति की शिकायत पुलिस में दर्ज करावें।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)