राज्य कृषि समाचार (State News)

सर्वोत्तम कृषक के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित

23 सितंबर 2020, भोपाल। सर्वोत्तम कृषक के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम (आत्मा) के मूल्यांकन वर्ष 2019-20 हेतु सर्वोत्तम कृषक समूह, सर्वोत्तम कृषक (राज्य ,जिला के लिए उन्नतशील कृषकों का चयन करने हेतु प्रविष्टियां 25 सितम्बर तक आमंत्रित की गई है।
उपसंचालक कृषि भोपाल ने बताया कि सर्वोत्तम कृषक समूह, सर्वोत्तम कृषक (राज्य ,जिला एवं विकास खण्ड स्तर) पुरस्कार के अंतर्गत जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार राशि रूपये 25 हजार, विकास खण्ड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार राशि 10 हजार, जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार राशि रूपये 20 हजार निर्धारित रहेगी।

महत्वपूर्ण खबर : भूमि स्वामी एवं बटाईदार के लिए मापदण्ड जारी

जिले के ऐसे उन्नतशील कृषक जिनके द्वारा वैज्ञानिक तरीके से नवीन कृषि तकनीकी अपनाकर कृषि, उधानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन तथा कृषि अभियांत्रिकी में सर्वोत्तम उत्पादन प्राप्त किया जा रहा है। वे कृषक निर्धारित प्रारूप मे इसकी पृविष्टियां पूर्ण कर सभी आवश्यक दस्तावेज सहित आवेदन विकास खण्ड स्तर पर संबंधित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के कार्यालय मे निर्धारित 25 सितम्बर 2020 तक प्रस्तुत करें।
आवेदन पत्र का प्रारूप विकास खण्ड स्तर पर संबंधित कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते है।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *