होशंगाबाद जिले में उन्नत किस्म के बीजों का पर्याप्त भंडारण
होशंगाबाद। उपसंचालक कृषि होशंगाबाद श्री जितेन्द्र सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान भाई अपनी आवश्यकतानुसार बीजों का उठाव बीज निगम प्रक्रिया केन्द्र-बाबई/सिवनी-मालवा से कर सकते हैं। साथ ही जिले की समस्त सहकारी समितियों एवं बीज उत्पादक सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में बीज भंडारित है। अच्छी पैदावार देने वाली उन्नत किस्में-
गेहूं – जीडब्ल्यू-451, जीडब्ल्यू-11, जीडब्ल्यू-3382, जीडब्ल्यू-1105, जीडब्ल्यू-273, जीडब्ल्यू-322, जीजेडब्ल्यू- 463, एचआई 1544, एचआई-8737 (पूसा अनमोल), एचआई- 8759 (तेजस), एचआई-8713, एचआई-617, एचआई-1605, एचडी-3967, एचडी-3086, जेडब्ल्यू-3211, जेडब्ल्यू-3288, जेडब्ल्यू-3382, एमपी-1201, 1202, 1203, एमपी-3336, आरवीडब्ल्यू-4106, डीबीडब्ल्यू-110 इत्यादि।
चना- आरवीजी-201, 202, 203, जेजी-12,14, 130, जेएकेआई-9218, एनबीईजी-47, पीजीबी-5, 7, जीएमजी-1958, आरवीकेजी-101 इत्यादि।