State News (राज्य कृषि समाचार)

कृषि आदान विक्रेता सागर केवीके में

Share

15 मार्च 2021, सागर । कृषि आदान विक्रेता सागर केवीके में – सागर जिले में कृषि अदान विक्रेताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम के 40 प्रशिक्षणर्थियों ने श्री जितेन्द्र राजपूत, सहायक संचालक कृषि के नेतृत्व में गत सप्ताह कृषि विज्ञान केन्द्र, सागर-2 देवरी का भ्रमण किया एवं बीजोत्पादन तथा प्रर्दशन इकाईयों का अवलोकन किया।

डॉ. आशीष कुमार त्रिपाठी द्वारा जैव उर्वरकों के उपयोग तथा जैवकीटनाशी व रोगनाशी ट्राइकोडर्मा, बुवेेरिया वेसियाना, मेटाराइजम के उपयोग की जानकारी दी। डॉ. डी. के. पयासी वैज्ञानिक, क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र, सागर ने बीजोत्पादन के विभिन्न चरणों की जानकारी दी। डॉ. श्रीवास्तव वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी देवरी द्वारा सब्जी उत्पादन में आ रही समस्याओं एवं कीट व्याधियों से नियंत्रण हेतु सलाह दी।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *