राजमाता सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के दत्तोपंत सभागार का लोकार्पण 21 को
केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर होंगे मुख्य अतिथि
20 अगस्त 2022, ग्वालियर: राजमाता सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के दत्तोपंत सभागार का लोकार्पण 21 को – राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के नवनिर्मित सभागार का लोकार्पण तथा नेशनल सीड़ कांग्रेस का उद्घाटन 21 अगस्त को प्रातः 11 बजे होगा। विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित सभागार में सम्पन्न होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय कृषि मंत्री होंगे तथा अध्यक्षता श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री करेंगे। विशिष्ट अतिथि श्री कमल पटेल, कृषि मंत्री, म.प्र., श्री अरविन्द सिंह भदौरिया, सहकारिता मंत्री,, श्री प्रद्युमन सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री, श्री विवेक नारायण शेजवलकर, सांसद, ग्वालियर, डाॅ.सतीश सिकरवार, महापौर, नगर निगम ग्वालियर, श्री अश्वनी कुमार संयुक्त सचिव, कृषि भारत सरकार, डाॅ. आर.सी. अग्रवाल, उप महानिदेशक शिक्षा, भा.कृ.अ.प., नई दिल्ली एवं कुलपति, रा.वि.सिं.कृ.वि.वि., ग्वालियर प्रो. एस. केण्राव रहेंगे।
कुलसचिव श्री अनिल सक्सेना ने बताया कि इस आधुनिक नवनिर्मित सभागार े में 750 लोगों के बैठने की व्यवस्था हैं। सभागार का नामकरण देश के जाने माने चिंतक, विचारक स्व. दत्तोपंत ठेंगड़ी के नाम पर किया गया हैं।
श्री सक्सेना ने बताया कि इसी के साथ त्रिदिवसीय नेशनल सीड़ कांग्रेस का शुभांरभ भी होगा। राष्ट्रीय महत्व के इस आयोजन में देश में उन्नत बीज उत्पादन के क्षेत्र में हो रहे नए प्रयोगों, भविष्य की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए विशेषतः तिलहनी-दलहनी फसलों के उन्नत बीज उत्पादन की रणनीति पर विचार विमर्श के बाद नीति तैयार की जावेगी। सीड कांग्रेस में देश के जाने माने, बीज उत्पादन विशेषज्ञ भाग लेंगे।
महत्वपूर्ण खबर: सोयाबीन में पीला मोज़ेक रोग के नियंत्रण के लिए सलाह