बालाघाट जिला उपार्जन समिति की बैठक सम्पन्न
07 नवंबर 2024, बालाघाट: बालाघाट जिला उपार्जन समिति की बैठक सम्पन्न – कलेक्टर श्री मृणाल मीणाकी अध्यक्षता में जिला उपार्जन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर श्री मीणा ने जिला प्रबंधक, एमपीएससीएससी को खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में सभी कृषकों की धान खरीदी अनुसार भण्डारण क्षमता के साथ ही अन्य आवश्यक कार्यवाही जो धान खरीदी के लिए आवश्यक है, उसे योजना बनाकर क्रियान्वयन किये जाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान जिला प्रबंधक एमपीडब्लूएलसी को डोंगरिया स्थित संबंधित वेयर हाउस जहां पर गोदाम से जुड़ी एप्रोच रोड को शीघ्र संबंधितों के द्वारा बनाये जाने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही भारतीय खाद्य निगम बालाघाट के नॉर्म्स अनुसार किसी भी प्रकार की कार्यवाही जो कि निजी गोदामों तथा अन्य किसी भी प्रकार की जाने योग्य कार्यवाही शेष हो तथा कराया जाना हो, तो उसे शीघ्र करवाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला प्रबंधक एमपीएससीएससी को अधिक भंडारण क्षमता वाले मिलर्स को चिन्हांकित करने के लिए निर्देशित किया गया। वहीं इंटर-डिस्ट्रिक्ट परिवहन छिंदवाडा से कराये जाने के लिए अनुमति लेने के निर्देश दिए गए। साथ ही क्षमता की उपलब्धता बढ़ाये जाने के लिए भारतीय खाद्य निगम से समन्वय कर योजना बनाकर आगामी कार्यवाही कराये एवं जिला प्रबंधक एमपीएससीएससी को किसी भी प्रकार की खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान खरीदी दौरान भण्डारण, परिवहन तथा अन्य समस्या उत्पन्न ना होने के संबंध में निर्देश दिये गये। बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान खरीदी तथा परिवहन के संबंध में सभी विभागों को समन्वय कर ध्यान देकर सभी समस्याओं का निराकरण करने तथा कार्य योजना बनाकर नियमानुसार कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: