राज्य कृषि समाचार (State News)

पीएम किसान योजना की 16वीं किश्त हेतु ई-केवाईसी की कार्रवाई शुरू

14 दिसम्बर 2023, इंदौर: पीएम किसान योजना की 16वीं किश्त हेतु ई-केवाईसी की कार्रवाई शुरू – इंदौर जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किश्त हितग्राहियों को प्रदान करने के लिये आधार/बैंक खाता लिकिंग, ई-केवायसी एवं लैंड लिंक की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इसी दिशा में अपर कलेक्टर इंदौर द्वारा उक्त कार्य हेतु जरूरी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिये सभी अनुविभागीय अधिकारियों तथा समस्त तहसीलदार/नायब तहसीलदारों को निर्देश दिए गए हैं।

दिये गये निर्देशों के अनुसार सभी ग्रामों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत/वार्ड/जोन कार्यालय में कार्रवाई हेतु लंबित हितग्राहियों की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। ग्राम हेतु नोडल अधिकारी डोर टू डोर पात्र हितग्राहियों से संपर्क कर कार्यवाही पूर्ण करेंगे। पंचायत में यदि 100 से अधिक हितग्राहियों हेतु कार्यवाही लंबित है, तो उसके लिए पंचायत स्तर पर कैम्प आयोजित कर सीएससी केन्द्र एवं आईबीपीएस प्रतिनिधियों को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु कैम्प में आमंत्रित किया जायेगा। ग्रामों को सैक्टर में विभाजित कर सेक्टर अधिकारियों को नियुक्त किया जायेगा। जिला नोडल अधिकारी सैक्टर अधिकारियों से प्रतिदिन हितग्राहीवार प्रगति की जानकारी प्राप्त करेंगे।

उक्त कार्यवाही 10 जनवरी 2024 तक शत प्रतिशत रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं । उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजनांतर्गत हितग्राहियों को वर्ष में कुल 6 हजार रूपये की राशि 03 समान किश्तों में प्रदान की जाती है। योजनांतर्गत 15वीं किश्त से हितग्राहियों की लैंड लिंक, आधार एवं बैंक खाता डीबीटी हेतु ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण किया जाना अनिवार्य किया गया है।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements