राज्य कृषि समाचार (State News)

डॉ दीक्षित गोल्ड मेडल से नवाजे गए

06 दिसम्बर 2023, रायपुर: डॉ दीक्षित गोल्ड मेडल से नवाजे गए – गत दिनों गोवा में आयोजित 22 वीं राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन के मद्देनज़र सस्य विज्ञान की उत्तम तकनीक पर आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर का सेमिनार गोवा में आयोजित किया गया , जिसमें आईसीएआर जैविक स्ट्रैस संस्थान, बरौंडा के संयुक्त निदेशक डॉ अनिल दीक्षित को उनके पिछले 30 सालों के सस्य विज्ञान की उन्नत तकनीकों एवं कृषि से संबंधित उत्कृष्ट योगदान हेतु गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।

इस अवसर पर आईसीएआर के उप महानिदेशक , सहायक महानिदेशक एवं पद्मभूषण डॉ अरविन्द कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस सेमिनार में देश भर के कुल 500 वैज्ञानिकों ने भाग लिया। हाल ही में  डॉ दीक्षित ने एशियन पेसिफिक वीड साइंस कांफ्रेंस में शोध पत्र प्रस्तुत करने हेतु थाईलैंड की यात्रा की है। गत डॉ वर्षों में डॉ दीक्षित को राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा पुरस्कार दिया जाना छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गौरव की बात है।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements