खरपतवार विज्ञान सोसाइटी के उपाध्यक्ष बने डॉ. अनिल दीक्षित
06 अप्रैल 2023, नई दिल्ली: खरपतवार विज्ञान सोसाइटी के उपाध्यक्ष बने डॉ. अनिल दीक्षित – कृषि क्षेत्र की खरपतवार विज्ञान सोसाइटी के चुनाव में डॉ. अनिल दीक्षित संयुक्त निदेशक आईसीएआर संस्थान बरौंदा के उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। इस सोसाइटी का केंद्र जबलपुर में स्थित हैं। उल्लेखनीय हैं कि डॉ. अनिल दीक्षित देश के जाने माने खरपतवार विशेषज्ञ हैं।
डॉ. अनिल दीक्षित को बस्तर में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् (आईसीएआर) के 92 वें स्थापना दिवस पर उत्कृष्ट कृषि अनुसंधान के लिए राष्ट्रीय स्तर का फखरुद्दीन अली अहमद राष्ट्रीय पुरूस्कार के साथ एक लाख रुपए की नकद राशि से पुरस्कृत किया गया था।
उक्त सम्मान समारोह नई दिल्ली में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ। डॉ. दीक्षित को भारत सरकार द्वारा कृषि कल्याण अभियान के तहत दंतेवाड़ा और सुकमा जिले का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। जिसमें उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र के सहयोग से आदिवासी कृषकों को बेहतर उत्पादन के लिए प्रशिक्षण दिया और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कीं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )