पुरस्कार एवं सम्मान (Awards And Recognition)

श्रेष्ठ कृषि पत्रकारिता के लिए कृषक जगत हुआ सम्मानित

10 अप्रैल 2023, इंदौर श्रेष्ठ कृषि पत्रकारिता के लिए कृषक जगत हुआ सम्मानित – मध्य प्रदेश बीज एवं कीटनाशक विक्रेता संघ, द्वारा गत दिनों नव वर्ष पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा श्रेष्ठ कृषि पत्रकारिता के लिए कृषक जगत के निदेशक  श्री सचिन बोन्द्रिया का सम्मान किया गया। इस गरिमामय आयोजन में विशेष रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजेश सोनकर, पूर्व मंत्री एवं राऊ विधायक श्री जीतू पटवारी, वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेश चेलावत, अध्यक्ष श्री दिलीप बाकलीवाल, श्री भूपेन गौतम पूर्व अपर संचालक जनसंपर्क एवं अन्य पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में विक्रेता गण सपरिवार उपस्थित थे।

इस मौके पर श्री विजयवर्गीय ने कहा कि मध्य प्रदेश बीज एवं कीटनाशक विक्रेता संघ  एक जिम्मेदार  संस्था है। कृषि आदान  विक्रेताओं के  विश्वास पर किसान बीज खरीदता है और अपना उत्पादन बढ़ाता है। कई बार कुछ बीज विक्रेता किसानों को अमानक  बीज दे देते हैं, जिससे किसान के उत्पादन पर विपरीत प्रभाव  पड़ता है। इससे किसान और देश दोनों का नुकसान होता है। अत: यह संघ की जवाबदारी है कि ऐसे लोगों को चिन्हित करें, ताकि किसानों के साथ धोखा न हो। इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत श्री प्रह्लाद मिश्रा,श्री सागर जैन, श्री गुरविंदर टुटेजा, श्री शिवरतन सांखला आदि ने किया। कार्यक्रम में बेलेश्वर महादेव मंदिर दुर्घटना  में मृत लोगों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।

महत्वपूर्ण खबर: मध्य प्रदेश के आम, गजक और गेहूं को मिला जीआई टैग

Advertisements