State News (राज्य कृषि समाचार)

डॉ अनिल दीक्षित को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

Share

03 जनवरी 2024, रायपुर: डॉ अनिल दीक्षित को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड – गत दिनों राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ,ग्वालियर में  एक विश्व -एक स्वास्थ्य पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में आईसीएआर -राष्ट्रीय जैविक स्ट्रेस प्रबंधन संस्थान ,  बरौंडा ( छग ) के संयुक्त निदेशक डॉ अनिल दीक्षित को उनके गत 30 वर्षों में सस्य विज्ञान की उन्नत तकनीकों एवं कृषि से संबंधित उत्कृष्ट योगदान हेतु सर्वोच्च सम्मान लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड राविसिंकृविवि ग्वालियर के कुलपति डॉ एके शुक्ला , पूर्व कुलपति एवं उप महानिदेशक,आईसीएआर, नई दिल्ली डॉ एके सिंह एवं भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय महासचिव श्री मोहनी मोहन मिश्रा द्वारा प्रदान किया गया।

उल्लेखनीय है कि डॉ दीक्षित को पूर्व में आदिवासी क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट कृषि अनुसंधान हेतु राष्ट्रीय स्तर का फखरुद्दीन अली अहमद अवार्ड से पुरस्कृत किया गया था। हाल ही में डॉ दीक्षित को इंडियन सोसायटी ऑफ एग्रोनॉमी द्वारा गोल्ड मेडल से नवाज़ा गया था। यह गोल्ड मेडल सचिव डेयर एवं आईसीएआर के महानिदेशक डॉ हिमांशु पाठक द्वारा प्रदान किया गया था। डॉ दीक्षित , एशियन पेसिफिक वीड साइंस कॉन्फ्रेंस में शोध पत्र प्रस्तुत करने थाईलैंड की यात्रा भी कर चुके हैं। गत दो वर्षों में डॉ दीक्षित को राष्ट्रीय स्तर पर चौथा पुरस्कार दिया जाना छत्तीसगढ़ राज्य के लिए अत्यंत गौरव की बात है।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements