राज्य कृषि समाचार (State News)

एटीएआरआई के निदेशक ने किया केवीके देवास का भ्रमण

17 मई 2023, देवास: एटीएआरआई के निदेशक ने किया केवीके देवास का भ्रमण – डॉ एस.आर.के.सिंह,निदेशक कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान (अटारी ) जबलपुर द्वारा गत दिनों कृषि विज्ञान केन्द्र देवास का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान उन्होंने केन्द्र में पदस्थ समस्त वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों से उनकी आगामी कार्ययोजना एवं विगत वर्ष में की गई गतिविधियों के बारे में चर्चा की एवं केन्द्र परिसर में स्थापित विभिन्न प्रदर्शन इकाइयों जैसे-वर्मी कंपोस्ट इकाई,डेयरी इकाई ,फिश हैचरी, संतति उद्यान, वर्षा जल संरक्षण हेतु रिचार्ज ट्यूबबेल, अजोला इकाई  उत्पाद विक्रय केन्द्र आदि का भ्रमण कर उनमें और सुधार हेतु सलाह दी।

 इस  दौरान केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ ए.के.बड़ाया, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ के.एस.भार्गव, उद्यानिकी वैज्ञानिक डॉ निशीथ गुप्ता, शस्य वैज्ञानिक डॉ महेन्द्र सिंह, मत्स्य वैज्ञानिक डॉ लक्ष्मी, प्रसार वैज्ञानिक श्रीमती अंकिता पाण्डेय, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी श्री विनेश मुजाल्दा एवं अन्य तकनीकी स्टाफ उपस्थित था।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements