राज्य कृषि समाचार (State News)

दीदी स्मार्ट फिश पार्लर का शुभारंभ

29 जनवरी 2024, डिंडोरी: दीदी स्मार्ट फिश पार्लर का शुभारंभ – जिला प्रशासन द्वारा जनता की मांग को देखते हुए दीदी स्मार्ट फिश पार्लर  शुभारंभ किया गया है ,जहां पर उचित दर पर ताज़ी मछली आम लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी।

मत्स्य उप संचालक श्री राकेश चंदेल ने बताया कि कलेक्टर श्री विकास मिश्रा के निर्देशन में जिले में मछली की मांग को देखते हुए डिंडौरी जिले के मुख्य मार्ग मत्स्य विभाग के बाजू में स्व सहायता समूह द्वारा दीदी स्मार्ट फिश पार्लर नामक दुकान का शुभारंभ कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ,पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल, सीईओ जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह की मौजूदगी में किया गया। इस  मौके पर मत्स्य स्टॉफ एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements