केवीके उज्जैन में गेहूं किस्म पूसा उज्जवला ब्रीडर सीड उपलब्ध
08 नवम्बर 2022, इंदौर: केवीके उज्जैन में गेहूं किस्म पूसा उज्जवला ब्रीडर सीड उपलब्ध – इन दिनों रबी फसल में गेहूं की बुवाई के लिए किसान अच्छे बीजों की तलाश में है। किसानों को अवगत करा दें कि कृषि विज्ञान केंद्र , उज्जैन में गेहूं किस्म पूसा उज्जवला का ब्रीडर सीड उपलब्ध है। इच्छुक किसान इस केंद्र से गेहूं का बीज प्राप्त कर सकते हैं।
कृषि विज्ञान केंद्र, उज्जैन के वैज्ञानिक डॉ दिलीप सूर्यवंशी ने कृषक जगत को बताया कि गेहूं किस्म पूसा तेजस का ब्रीडर सीड 7880 क्विंटल बीज उपलब्ध था , जो अब लगभग खत्म हो गया है , लेकिन गेहूं किस्म पूसा उज्जवला के उपलब्ध 7050 क्विंटल ब्रीडर सीड में से पर्याप्त मात्रा में यह बीज उपलब्ध है। जो किसान इस बीज की बुवाई करना चाहते हैं , वे हमारे केंद्र पर आकर खरीद सकते हैं। संपर्क नम्बर 0734-2526976 |
महत्वपूर्ण खबर: सरसों मंडी रेट (05 नवम्बर 2022 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )