रतलाम में दो दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का हुआ शुभारंभ
11 मार्च 2024, रतलाम: रतलाम में दो दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का हुआ शुभारंभ – स्थानीय कृषि उपज मंडी में आत्मा तथा मिलेट मिशन अंतर्गत जिला स्तरीय दो दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का शुभारंभ गत दिनों हुआ। मुख्य अतिथि रतलाम ग्रामीण विधायक श्री मथुरालाल डामर थे। कार्यक्रम में श्री प्रदीप उपाध्याय, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार, जिला पंचायत सदस्य श्री सत्यनारायण पाटीदार, श्री ललित पालीवाल, श्री हरिराम शाह, श्री रामसिंह सिसोदिया, अध्यक्ष कृषि स्थाई समिति जनपद पंचायत श्री सुरेश पाटीदार, उपसंचालक कृषि श्रीमती नीलम सिंह चौहान, आत्मा परियोजना संचालक श्री निर्भयसिंह नर्गेश, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री त्रिलोकचंद वास्कले तथा बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रदर्शनी तथा मृदा जागरूकता के साथ किसान सम्मेलन भी आयोजित हुआ। विभिन्न विभागों द्वारा अपनी प्रदर्शनी लगाई गई।विधायक श्री डामर ने कहा कि आज किसानों को भरपूर मात्रा में बिजली मिल रही है, सिंचाई का रकबा बढ़ गया है, किसानों के चेहरे पर चमक है। प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि मिल रही है, किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे मिल रहे हैं। शासन द्वारा सबका साथ सबका विकास किया जा रहा है। श्री उपाध्याय ने कहा कि केंद्र तथा राज्य शासन किसान हित में लगातार योजनाओं का संचालन कर रहा है। किसानों का उत्थान ही शासन का ध्येय है। श्री शाह ने कहा कि कृषि मेला किसानों के लिए लाभदायक होगा, शासन लगातार किसान हित में कार्य कर रहा है।प्रथम दिवस किसान मेले में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा उन्नत खेती की तकनीकी सलाह, मृदा जागरूकता तथा प्राकृतिक खेती के संबंध में जानकारी दी गई।
परियोजना संचालक आत्मा द्वारा प्राकृतिक खेती एवं मिलेट मिशन अंतर्गत ज्वार, रागी, बाजरा कोदो, कुटकी जैसे मोटे अनाजों के बीजों का प्रदर्शन किया गया। उद्यानिकी विभाग द्वारा एक जिला एक उत्पाद अंतर्गत रियावन लहसुन फसल का प्रदर्शन किया गया जिसे हाल ही में जिओ टैग प्राप्त हुआ है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा जैविक रूप से मूर्तियां बनाने की कला का प्रदर्शन किया गया। मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य प्रजातियां तथा महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि द्वारा अपनी योजनाओं के संबंध में स्टॉल लगाकर प्रदर्शन किया गया।मेले में कृषि विज्ञान केंद्र कालूखेड़ा द्वारा कृषि तकनीकों का प्रदर्शन एवं निजी कंपनियों द्वारा खाद एवं दवाई के स्टॉल का प्रदर्शन किया गया। कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा कृषक श्री सुनील जाट निवासी सरवनियाखुर्द को नाबार्ड प्रबंधन हेतु एस्ट्रा रीपर अनुदान पर दिया गया। कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री दुर्गेश सुरोलिया ने किया।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)