राज्य कृषि समाचार (State News)

निजी महाविद्यालयों में मैनेजमेंट कोटा की सीटों पर काउंसलिंग 12 नवम्बर से

07 नवम्बर 2020, रायपुर। निजी महाविद्यालयों में मैनेजमेंट कोटा की सीटों पर काउंसलिंग 12 नवम्बर से – इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कृषि, उद्यानिकी तथा कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के बी.एस.सी. कृषि (आनर्स) तथा बी.एस.सी. उद्यानिकी (आनर्स) तथा बी.टेक. कृषि अभियांत्रिकी पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु आॅनलाइन काउन्सलिंग प्रक्रिया के अंतर्गत कृषि, उद्यानिकी एवं कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्रबंधन कोटे की सीटों में प्रवेश हेतु आॅनलाइन काउंसलिंग शेड्यूल में संशोधन किया गया है। अब प्रबंधन कोटा की सीटों हेतु आॅनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया 12 नवम्बर, 2020 से 22 नवम्बर, 2020 (रात्रि 11ः59 बजे तक) आयोजित की जाएगी। प्रबंधन कोटे की सीटों में प्रवेश हेतु इच्छुक ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पूर्व में आवेदन नहीं किया है एवं प्रबंधन कोटा में प्रवेश की आर्हता पूर्ण करते हैं वे भी आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों ने प्रवेश हेतु पूर्व में आवेदन किया है यदि वे प्रबंधन कोटा के अंतर्गत प्रवेश हेतु इच्छुक हैं तो उन्हें भी पुनः आॅनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थियों को काउंसलिंग शुल्क रूपये 1,000/- एवं एक सेमेस्टर का शुल्क रूपये 50,000/- जमा करना एवं दस्तावेज अपलोड करना आवश्यक होगा। जिन विद्यार्थियों को सीटों का आबंटन नहीं होगा या आबंटित सीटें किसी कारणवश निरस्त कर दी जायेगी तो ऐसी स्थिति में अभ्यर्थियों को सेमेस्टर शुल्क वापस कर दिया जायेगा।

महत्वपूर्ण खबर : धान उपार्जन के लिये जिलास्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित

Advertisements