मध्यप्रदेश में सहकारी और निजी क्षेत्र में यूरिया का वितरण 50-50
05 फरवरी 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश में सहकारी और निजी क्षेत्र में यूरिया का वितरण 50-50 – मध्यप्रदेश में यूरिया उर्वरक का वितरण सहकारी और निजी क्षेत्र में 50 -50 प्रतिशत के अनुपात में होगा। इसके आदेश किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्रालय, भोपाल द्वारा शुक्रवार को जारी कर दिया गया है।
जारी आदेश के अनुसार कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में गठित उर्वरक समन्वय समिति की गत दिनों हुई बैठक के जारी कार्यवाही विवरण अनुसार 11 अगस्त 2021 को जारी पूर्व विभागीय आदेश को संशोधित किया गया है।
अब 31 मार्च 2024 तक की अवधि के लिए मध्यप्रदेश में यूरिया उर्वरक को सहकारी क्षेत्र में 50 प्रतिशत और निजी क्षेत्र में 50 प्रतिशत के अनुपात में वितरण किया जाएगा। शेष उर्वरक वितरण अनुपात यथावत रहेगा।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)