क्षतिग्रस्त अफीम फसल के नष्टीकरण हेतु आवेदन आमंत्रित
09 मार्च 2023, नीमच: क्षतिग्रस्त अफीम फसल के नष्टीकरण हेतु आवेदन आमंत्रित – उपायुक्त, नारकोटिक्स , कोटा /लखनऊ /नीमच ने किसानों से क्षतिग्रस्त अफीम फसल के नष्टीकरण की सूचना जारी की है। इसके लिए किसानों से 15 मार्च 2023 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
वर्तमान फसल वर्ष 2022 -23 में यदि किसी अफीम कृषक के बिना चीरा लगे अफीम प्लाट की अफीम क्षतिग्रस्त हो गई हो, तो उक्त कृषक विभागीय निगरानी में जुताई के द्वारा नष्टीकरण कराने हेतु आवेदन पत्र संबंधित जिला अफीम अधिकारी के कार्यालय में दिनांक 15 -3-२०२३ को शाम 6 बजे तक प्रस्तुत कर सकता है। इसके बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सम्पूर्ण अफीम फसल अथवा दोनों प्लाटों में से किसी एक प्लाट की सम्पूर्ण अफीम फसल के नष्टीकरण के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों पर कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर यथासम्भव शीघ्रतापूर्वक प्राम्भ की जावेगी। यदि किसी आवेदनकर्ता कृषक की बिना चीरा लगी अफीम फसल के चीरा लगाए जाने वाले प्लाट के किसी क्षतिग्रस्त भाग को विभागीय निगरानी में जुताई के द्वारा नष्ट कराया जाना हो अथवा विलम्ब से बुवाई होने के कारण जिन कृषकों की अफीम की फसल अभी छोटी हो अथवा उसमें डोडे नहीं बने हो तो ऐसे दोनों प्रकार की क्षतिग्रस्त अफीम फसलों की विभागीय निगरानी में जुताई के द्वारा नष्टीकरण का कार्य यथासंभव शीघ्रतापूर्वक कराया जाएगा।
नारकोटिक्स आयुक्त द्वारा अनुमोदित आवेदन का प्रारूप केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की आधिकारिक वेब साइट www.cbn.nic.in पर उपलब्ध है। इस वेबसाइट पर उपलब्ध अनुमोदित प्रारूप में दिया गया आवेदन पत्र ही मान्य होगा। अन्य किसी दूसरे प्रारूप में प्रेषित आवेदन पत्रों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए संबंधित जिला अफीम अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण खबर: मौजूदा गेहूं खरीद सीजन में किसानो को क्या रेट मिलने की उम्मीद करनी चाहिए ?
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )