मप्र में बदला मौसम का मिजाज, कुछ जिलों में वर्षा और आंधी का दौर
02 अप्रैल 2025, इंदौर: मप्र में बदला मौसम का मिजाज, कुछ जिलों में वर्षा और आंधी का दौर – गर्मी की दस्तक शुरू होते ही मप्र में मौसम का मिजाज बदल गया है। पिछले 24 घंटों में जहाँ सीहोर, बैतूल और हरदा में बारिश हुई, वहीं आज सुबह छिंदवाड़ा, सिवनी और जबलपुर में वर्षा दर्ज़ की गई, जबकि बड़वानी, हरदा, सीहोर और सिवनी में तेज़ हवा के साथ आंधी चली।
मौसम केंद्र, भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह बड़वानी, दक्षिण खरगोन, हरदा, सीहोर , बैतूल, छिंदवाड़ा,पांढुर्ना, जबलपुर, सिवनी में वर्षा दर्ज़ की गई, जबकि खंडवा, नर्मदापुरम ,सागर,मंडला,बालाघाट और डिंडोरी में वर्षा ट्रेस की गई। आज सुबह बड़वानी में 41 कि मी ,हरदा में 30 किमी, सीहोर में 30 किमी और पूर्वी मप्र में सिवनी में 30 किमी/ घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवा और आंधी चली।
2 अप्रैल की सुबह 8 :30 बजे तक की जानकारी के अनुसार पूर्वी मप्र के छिंदवाड़ा जिले के सौंसर में 11, छिंदवाड़ा में 2,तामिया में 3, चाँद में 1.2, बिछुआ, चौरी और अमरवाड़ा में 1 -1 ,छपारा ( सिवनी ) 1, पांढुर्ना 0.3, जुन्नारदेव 0.2, जबलपुर 0.5 और पश्चिमी मप्र में बैतूल में 1 मिमी वर्षा दर्ज़ की गई। गुरुवार को शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुर में तेज़ हवा और वर्षा की संभावना है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: