मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल श्री यादव का निधन
लखनऊ। मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रामनरेश यादव का गत 22 अगस्त मंगलवार को लखनऊ में निधन हो गया। 90 वर्षीय श्री रामनरेश यादव एसजीपीजीआई में भर्ती थे। यहीं उन्होंने अंतिम सांस ली। वह वर्ष 2011 से 7 सितम्बर 2016 तक मध्य प्रदेश के राज्यपाल रहे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, उप्र के राज्यपाल श्री राम नाईक, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह समेत तमाम लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री यादव ने 1977 से 1979 तक उ.प्र. के मुख्यमंत्री का पद संभाला।