कलेक्टर ने मनासा में उर्वरक डबल लॉक केंद्र का किया निरीक्षण
23 नवम्बर 2023, नीमच: कलेक्टर ने मनासा में उर्वरक डबल लॉक केंद्र का किया निरीक्षण – कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज गुरूवार को मनासा में डबल लॉक केंद्र एवं उर्वरक विक्रय केंद्र का निरीक्षण कर उर्वरक यूरिया की उपलब्धता एवं वितरण की व्यवस्था का जायजा लिया।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में उर्वरक की कोई दिक्कत नहीं है। सभी सोसायटियों में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। किसी भी सोसाइटी में 10 मैट्रिक टन से कम स्टॉक ना रहे। उर्वरक का स्टॉक खत्म होने के पूर्व ही सोसायटी में उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
कलेक्टर श्री जैन ने डबल लाक केंद्र मनासा के स्टॉक का अवलोकन किया और अब तक किसानों को वितरित किए गए यूरिया की मात्रा की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान पर्याप्त मात्रा में यूरिया व अन्य उर्वरक का स्टाक पाया गया। इस मौके पर तहसीलदार श्री बी.एल.मकवाना , उप संचालक कृषि श्री भगवानसिह अर्गल व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)