राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में आवेदन आमंत्रित
16 जनवरी 2023, खंडवा: राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में आवेदन आमंत्रित – उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में फल क्षेत्र विस्तार परियोजना के तहत अमरूद फलपौध रोपण ड्रिप सहित 50 हेक्टेयर एवं अनार ड्रिप सहित 50 हेक्टेयर के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
इस बारे में उप संचालक उद्यानिकी ने बताया कि उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में फल क्षेत्र विस्तार परियोजना के तहत अमरूद फलपौध रोपण ड्रिप सहित 50 हेक्टेयर एवं अनार ड्रिप सहित 50 हेक्टेयर के लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इच्छुक कृषक उक्त योजना का लाभ लेने हेतु विभागीय पोर्टल mpfsts.mp.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं ।
किसान अधिक जानकारी के लिये कार्यालय उप संचालक उद्यान, जेल रोड़, सिविल लाईन्स, खण्डवा में एवं वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी विकासखण्ड खण्डवा, छैगांवमाखन, पंधाना, पुनासा, खालवा, हरसूद एवं बलडी से संपर्क कर सकते हैं ।
महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (14 जनवरी 2023 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )