कृषि यंत्रों के आवेदन की तिथि बढ़ी
03 अक्टूबर 2023, इंदौर: कृषि यंत्रों के आवेदन की तिथि बढ़ी – कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय, मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा बैंकों में अवकाश एवं कृषकों की मांग को देखते हुए कृषि यंत्र- रोटावेटर, श्रेडर/मल्चर, चॉफ कटर (ट्रैक्टर / विद्युत चलित), रीपर (स्वचालित / ट्रेक्टर चलित ) एवं रीपर कम बाइंडर हेतु कृषक अपने आवेदन 03 अक्टूबर 2023 तक प्रस्तुत कर सकते हैं । जिसकी लॉटरी दिनांक 04 अक्टूबर 2023 को संपादित की जाएगी । जबकि कृषक रोटो कल्टीवेटर के आवेदन 05 अक्टूबर 2023 तक प्रस्तुत कर सकते हैं । जिसकी लॉटरी दिनांक 06 अक्टूबर 2023 को संपादित की जावेगी। आवेदन की शेष शर्तें यथावत रहेंगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )