अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी 31 दिसम्बर से
भोपाल । नए वर्ष 2017 की सुहानी सुबह गुलाबों के दीदार से होगी क्योंकि म.प्र. रोज सोसायटी एवं उद्यानिकी संचालनालय द्वारा अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी 31 दिसम्बर और 1 जनवरी को आयोजित की जा रही है। यह प्रदर्शनी गुलाब उद्यान लिंक रोड नं. 1 भोपाल में होगी। सोसायटी के उपाध्यक्ष श्री गद्रे ने बताया कि प्रदर्शनी के पहले दिन गमलों और दूसरे दिन कटफ्लावर की प्रतियोगिता होगी। इसके पश्चात पुरस्कार वितरण होगा। पुरस्कार वितरण 2 जनवरी तक चलेगा। इस वर्ष लगभग 80 ट्रॉफी विजेताओं को वितरित की जाएगी। प्रतियोगिता में 700 गमले तथा 700 कटफ्लावर की एंट्रीज होने की संभावना है।