खंडवा में मिलेट मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन 6 मार्च को
05 मार्च 2024, खंडवा: खंडवा में मिलेट मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन 6 मार्च को – मध्य प्रदेश राज्य मिलेट मिशन अंतर्गत जिले में मिलेट्स के उत्पादन, उपयोग एवं मूल्य संवर्धन आदि को प्रोत्साहित करने हेतु मिलेट मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन 6 मार्च को किया जायेगा। जिले के कृषकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ लेने की अपील की है।
उप संचालक कृषि श्री के.सी. वास्कले ने बताया कि मेला नवीन अनाज मंडी इंदौर रोड खंडवा में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मिलेट मेला के माध्यम से जिले के कृषकों को मिलेटस् फसलों की जानकारी से अवगत कराया जायेगा। साथ ही विभिन्न शासकीय विभागों एवं निजी कम्पनियों/संस्थाओ के द्वारा प्रदर्शनी लगाई जायेगी। उन्होंने जिले के कृषकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ लेवें।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)