कृषि उपज मंडी पंधाना का एसडीएम ने किया निरीक्षण
- खंडवा (कृषक जगत )
1 दिसम्बर 2022, कृषि उपज मंडी पंधाना का एसडीएम ने किया निरीक्षण – खंडवा जिले की कृषि उपज मंडी पंधाना में भार साधक अधिकारी के रूप में एसडीएम श्री कुमार शानू देवड़िया ने कृषि उपज मंडी पंधाना में व्यवस्थाओं के साथ दैनिक रुटीन कार्यों का निरीक्षण किया।
भारसाधक अधिकारी एवं एसडीएम श्री देवड़िया ने बताया कि डेली रुटीन के कार्यों के साथ, मंडी में लगे तौल कांटा, मंडी की आय की प्रगति, साफ सफाई, लंबे समय से मंडी दुकानों को नीलाम करने के अलावा मंडी अधिकारी कर्मचारियों को दिशा निर्देश देकर औचक निरीक्षण किया।
महत्वपूर्ण खबर: गेहूं की अधिक से अधिक उपज के लिये आधुनिक तरीका बतलायें