राज्य कृषि समाचार (State News)

अल्प कालीन फसल ऋण की देय तिथि 30 जून तक बढ़ाई

4 जून 2021, भोपाल । अल्प कालीन फसल ऋण की देय तिथि 30 जून तक बढ़ाई– कोरोना के कारण जारी लॉक डाउन के चलते किसानों को आ रही परेशानियों को देखते हुए राज्य सरकार ने प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों द्वारा खरीफ सीजन 2020 और रबी सीजन 2020 -21 में वितरित अल्पकालीन फसल ऋण के भुगतान की देय तिथि 30 जून तक बढ़ा दी गई है l

सहकारिता विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार राज्य सरकार ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण जारी लॉक डाउन को देखते हुए नाबार्ड के परिपत्र के संदर्भ में अल्प कालीन फसल ऋण की देय तिथि को बढाकर 30 जून कर दिया गया है l देय तिथि की बढ़ी हुई अवधि में ऋण चुकाने पर किसानों को अतिरिक्त ब्याज अनुदान दिया जाएगा l

उल्लेखनीय है कि देय तिथि की बढ़ी हुई अवधि के लिए शून्य प्रतिशत ब्याज दर योजनानान्तर्गत निर्धारित बेस रेट 10 प्रतिशत के तहत 1 % (सामान्य )  ब्याज अनुदान प्रत्येक किसान को तथा 4 % (अतिरिक्त ) ब्याज अनुदान देय तिथि तक ऋण का भुगतान करने वाले किसानों को 16 मार्च को ज्ञाप में दिए गए निर्देशों अनुसार नियमानुसार उपलब्ध कराया जाएगा l

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *