बड़वानी में बी. किसान कंपनी ने लिया सौ युवाओं का साक्षात्कार
20 मार्च 2023, बड़वानी: बड़वानी में बी. किसान कंपनी ने लिया सौ युवाओं का साक्षात्कार – शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के प्राचार्य डाॅ. एनएल गुप्ता ने बताया कि स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के माध्यम से बी. किसान कंपनी द्वारा प्लेसमेंट की प्रक्रिया का पहला चरण पूर्ण किया। कंपनी के प्रतिनिधि के तौर पर श्री भूपेन्द्र धनगर, श्री राहुल भंडोले उपस्थित हुए और उन्होंने सौ से अधिक युवाओं के साक्षात्कार लिए।
श्री भूपेन्द्र धनगर ने बताया कि इंटरव्यू में युवाओं ने अच्छा प्रदर्शन किया। मंगलवार को पहले चरण के परिणाम जारी करेंगे। इसमें चयनित विद्यार्थियों को कंपनी द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके पश्चात अंतिम चयन किया जाएगा। प्लेसमेंट प्रक्रिया में डाॅ. मधुसूदन चौबे ,अंकित काग, वर्षा मुजाल्दे, कन्हैया फूलमाली, स्वाति यादव, सुरेश कनेश, सुभाष चैहान, वैष्णवी कौशल, वेदान्ती पाटीदार, पूनम कुशवाहा, उमेश किराड़, तेहरीन खान, राहुल सैंदाणे और नमन मालवीया ने सहयोग किया।
महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (18 मार्च 2023 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )