राज्य कृषि समाचार (State News)

मिलर्स धान का उठाव कर मिलिंग कार्य प्रारम्भ करें- कलेक्टर अनूपपुर

07 दिसंबर 2024, अनूपपुर: मिलर्स धान का उठाव कर मिलिंग कार्य प्रारम्भ करें- कलेक्टर अनूपपुर – कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने शुक्रवार को  कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में जिले के सभी मिलर्स की बैठक लेकर निर्देश दिए कि सभी मिलर्स धान मिलिंग का कार्य प्रारंभ करें, शासन स्तर से जल्द ही लंबित राशि का भुगतान किया जाएगा।

कलेक्टर ने अनूपपुर, देवगवां एवं पटनाकला में उपार्जन केंद्र में स्टॉक अधिक होने के कारण धान का उठाव करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर मौसम खराब होता है तथा वर्षा की स्थिति उत्पन्न होती है, उससे उपार्जन केंद्र में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, इस हेतु सभी धान मिलर्स धान का उठाव कार्य प्रारंभ करें।

बैठक में कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी से उपार्जन केन्द्र में उपार्जित धान को आकस्मिक वर्षा से बचाव हेतु रणनीति बनाने के संबंध में भी चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान  जिला आपूर्ति अधिकारी श्री बी. एस. परिहार, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती सीमा सिन्हा सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा जिले के सभी मिलर्स उपस्थित थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements