राज्य कृषि समाचार (State News)

छिंदवाड़ा में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

22 जून 2024, छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक संपन्न – कृषि विज्ञान केंद्र छिंदवाड़ा एवं देलाखारी तामिया के संयुक्त तत्वावधान में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक गत दिवस वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.संजय वैशंपायन,  संचालनालय विस्तार सेवाएं, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई । वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र छिंदवाड़ा डॉ.डी.सी.श्रीवास्तव द्वारा विगत वर्ष की गतिविधियों एवं अगले खरीफ की कार्य योजना का प्रस्तुतीकरण किया गया। साथ ही डॉ.एस.के.अहिरवार द्वारा देलाखारी तामिया की कार्य योजना का प्रस्तुतीकरण किया गया।

डॉ. वैशंपायन  ने मिलेट प्रसंस्करण, उर्वरकों के संतुलित उपयोग, प्रकाश प्रपंच के उपयोग को बढ़ावा देने की बात कही। कार्यक्रम में उपस्थित उद्यानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.वी.के.पराड़कर ने मक्के की कंपोजिट वैरायटी को बढ़ावा देने का आग्रह किया। कृषि विज्ञान केंद्र बैतूल से पधारे डॉ.विजय कुमार वर्मा ने मौसम की जानकारी किसानों को सही समय पर उपलब्ध हो, जिससे वह उसके अनुकूल खेती की तैयारी कर सकें ,इस बारे में चर्चा की।

छिंदवाड़ा जिले के उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार सिंह ने जिले में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने, जैविक उत्पादों के विक्रय के लिये केंद्र बनाने की बात कही। इस दौरान पशुपालन विभाग के उप संचालक डॉ.एच.जी.एस. पक्षवार, नागपुर के लैंड यूज प्लैनिंग एंड सॉइल सर्वे आई.सी.ए.आर.संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ.एम.एस.रघुवंशी, कृषि अभियांत्रिकी विभाग के श्री समीर पटेल, श्री मेर सिंह चौधरी, जनप्रतिनिधि जितेंद्र शाह, उद्यानिकी विभाग, मत्स्य विभाग, मृदा परीक्षण विभाग, परार्थ समिति, जन मंगल संस्थान आदि के प्रतिनिधि, श्री नितेश कुमार गुप्ता, श्री एस.एल.अलावा, श्रीमती चंचल भार्गव एवं अन्य प्रगतिशील कृषक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.आर.के.झाड़े एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती रिया  ठाकुर ने किया।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements